समरसेबल से पानी भरने के विवाद में जमकर मारपीट एक परिवार के चार लोग जख्मी.
शेखपुरा से हमारे संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
शेखपुरा. समरसेबल से पानी भरने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना घटित हो गई. इस घटना में अपने ही अन्य परिजनों ने मारपीट कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. इस मारपीट की घटना में ममता देवी, कारू यादव सावित्री देवी और लवकेश कुमार जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला है जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत जंगली बीघा गांव का जहां समरसेबल से पानी भरने के लेकर विवाद हो गया और मारपीट की घटना घटित हो गई। यह घटना शनिवार की संध्या घटित हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी कारु यादव ने बताया कि उनकी बहू ममता देवी समरसेबल से पानी भरने गई थी तभी अन्य परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों को भी पीट दिया। फिलहाल उन्होंने राम यादव, चिंटू यादव, गीता देवी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com