झारखंड में एक साथ 7 आइपीएस का तबादला ,
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
रांची : झारखंड सरकार ने दस आइपीएस अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया है . इसके तहत सरायकेला - खरसावां के एसपी मोहम्मद अर्शी को हटा दिया गया है . उनके खिलाफ कई सारे आरोप लगे थे , जिसको देते हुए उनको हटाया गया है . उनके स्थान पर जमशेदपुर के रेल एसपी आनंद प्रकाश को सरायकेला - खरसावां का एसपी बनाया गया है . मोहम्मद अर्शी को मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है . इसके अलावा आतंकवाद निरोधी दस्ता के एसपी अंजनी अंजन को रांची का ट्राफिक एसपी बनाया गया है . पलामू के झारखंड सशस्त्र पुलिस 8 का समादेष्टा निधि द्विवेदी को बनाया गया है . रांची ट्राफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को झारखंड जगुआर एसटीएफ का एसपी बनाया गया है . एसपी देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा को भी हटा दिया गया है और उनको मुख्यालय में योगदान देने को कहा या है . एसपी विशेष शाखा धनंजय कुमार सिंह को देवघर का एसपी बनाया गया है . इसके अलावा झारखंड सशस्त्र पुलिस 10 की एसपी संध्या रानी मेहता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एसपी बनाया गया है , वे अतिरिक्त प्रभार में रहेगी यानी अपने काम के अलावा वे यह काम करेंगी . किशोर कौशल को भी झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एसपी का अतिरिकत् प्रभार दिया गया है ,
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com