खुसरूपुर प्रखंड में सामुदायिक किचन का शुभारंभ |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेेय की खास रिपोर्ट I
खुसरूपुर/संवाददाता I प्रखंड के गनीचक अवस्थित महादेव उच्च विद्यालय में बुधवार को सामुदायिक किचन खोला गया। सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर आज सामुदायिक किचन प्रारंभ करा दिया गया है। इसके लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रभु नारायण की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस सामुदायिक किचन में नि:सहाय एवं नि:शक्त व्यक्ति को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। कोविड पीड़ित परिवारों को भी भोजन प्राप्त होगा।उन्होंने बताया कि इसके लिए दिन में 11:00 से 2:00 और रात 7:00 से 9:00 का समय निर्धारित की गई है। बुधवार की रात से नि:सहाय, नि:शक्त को मुफ्त भोजन मिलना प्रारंभ हो जायेगा।इस मौके पर बैकठपुर के पूर्व पंसस उमेश कुमार सिंह,सुरेश कुमार सिन्हा, राहुल कुमार,पिंटू कुमार,श्याम नंदन राय मौजूद थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com