अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भारतीय जन क्रांति दल के द्वारा ‘ऑनलाइन पूजन का आयोजन, सभी कार्यकर्ताओं ने शस्त्र धारण का लिया संकल्प !

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भारतीय जन क्रांति दल के द्वारा ‘ऑनलाइन पूजन का आयोजन, सभी कार्यकर्ताओं ने शस्त्र धारण का लिया संकल्प !

आज पूरा विश्‍व कोरोना महामारी के चपेट में है । ऐसे समय में स्थिर रहने हेतु आत्मबल की आवश्यकता होती है । भगवान पर श्रद्धा रखने से हमारा मनोबल बढता है और ईश्‍वर कठिन प्रसंगों में हमारी सहायता भी करते हैं । इसी दृष्टि से भारतीय जन क्रांति दल द्वारा ऑनलाइन श्रद्धा संवादका आयोजन किया गया । इसमें बंगाल,दिल्ली,उत्तरप्रदेश, झारखंड तथा बिहार के विविध राज्यों से पार्टी कार्यकर्ता बडी मात्रा में सम्मिलित हुए ।

भारतीय जन क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा  जी ने बताया की, वर्तमान समय में हिन्दू धर्म काफी स्न्क्तो से गुजर रहा है | विधर्मी लगातार हिन्दुओ को निशाना बनाते जा रहें है इस कारण से आज भगवान परशुराम जी को अपना आदर्श बना विधर्मियो से लड़ने की आवश्यकता है न की पलायन करने की | जैसा की अनेक भविष्यवक्ताओं और संतों ने पूर्व में ही भीषण आपातकाल की भविष्यवाणी कर दी है । इसलिए ऐसे काल का सामना करने हेतु हमें श्रद्धा बढाने के लिए साधना के साथ साथ शस्त्र भी धारण करनी चाहिए । भारतीय जन क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहाकि भगवान परशुराम ने सिर्फ दुष्टों को दंड देने केलिए फरशा धारण किया लेकिन लोगों ने उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत किया है | आज सभी लोगों के लिए आवश्यक है की शस्त्र और शास्त्र धारण करें तभी देश और समाज बचेगा |

भारतीय जन क्रांति दल के उपाध्यक्ष  श्री. अनिरुद्ध शर्मा ने बताया की अक्षय तृतीया का दिन पूर्णतः शुभ होने के कारण इस दिन किए गए दान-पुण्य, साधना का क्षय नहीं होता । कोरोना विषाणुओं के विरुद्ध स्वयं में प्रतिरोध शक्ति बढाने के लिए आध्यात्मिक बल प्राप्त हो|

इस ऑनलाईन पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र, प्रवक्ता लक्ष्मण पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष बिहार पुरुषोतम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गुजरात सुरेश बारोट, प्रदेश अध्यक्ष बंगाल बिजय यादव, प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड भावेश मिश्र एवं  अन्य पदाधिकारी रमाकांत मिश्र, श्रीनिवास सिंह आदि उपस्थित थें |

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ