Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राजा बड़ा शिकारी है

राजा बड़ा शिकारी है

~जयराम जय
इस जंगल का 
राजा भइया
बड़ा शिकारी है
बहला-फुसला करके हरदम
बाजी मारी है

मद में डूबा 
रहता हरदम 
पीकर मद प्याला
जिसने भी 
मुंह खोला उसके 
जड़ देता ताला

परजा जंगल की उसकी
चालों से हारी है

बड़े प्यार से 
बतियाता है
वह दुलराता है
ज़हर घोलता है
आपस में
खूब लड़ाता है

रहता साथ मगर वह रखता 
साथ कटारी है

गिरगिट जैसे
रंग बदलता
कलाकार धाँसू
झूठ-मूठ के
ढरकाता है
घड़ियाली आँसू

रग-रग में तो भरी हुई 
उसके मक्कारी है

समझ गये 
सब धीरे-धीरे
ढोंगी की गलती
शुरू हो गई है 
ज़ुल्मी की
अब उल्टी गिनती

अब विरोध में उसके दिखता
जनमत भारी है
'पर्णिका'बी-11/1कृष्ण विहार आवास विकास,
कल्याणपुर,कानपुर-208017(उ प्र)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ