राज्यपाल ने ‘जानकी नवमी’ के सुअवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएँ दी
पटना, 19 मई 2021ःः- माँ जानकी के पावन जन्मोत्सव ‘जानकी नवमी’ के सुअवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने समस्त बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
उन्होंने कहा है कि माता जानकी का दिव्य चरित्र आदर्श भारतीय नारीत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माँ जानकी की जीवन-गाथाओं से हमें त्याग, साधना, सेवा, संयम, मर्यादा, उदारता, क्षमाशीलता, करूणा और प्रेम आदि सद््गुणों को अपने आचरण में उतारने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने ‘जानकी नवमी’ पर्व को उल्लास और आनन्द के साथ मनाने की अपील की है, ताकि हमारी वैभवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत और अनूठी राष्ट्रीय अस्मिता का सम्वर्द्धन हो सके।
राज्यपाल ने कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com