
हँसी
*आभा दवे*
निगाहें मिला लो जरा मुस्कुरा दो
मासूम चेहरों को थोड़ा हँसा दो
हैं आँखों में उनकी उदासी, दिल है खाली
कोई गीत प्यारा सा उनको सुना दो।
तरसते हैं दिल है बड़ी मुश्किल
न घबराना आएगा अच्छा भी पल
दादी - नानी की कोई कहानी सुना दो
हँसी - हँसी में महका दो आने वाला कल।
वो रिश्तो की डोरी वह बचपन की मस्ती
खिलौनों में प्यारी वह गुड़ियों की हस्ती
रूठना मनाना फिर खिलखिलाना
यादों की यह चीजें नहीं है सस्ती।
हँस कर सारे गम को भुला दो
दूर रहकर भी एक - दूजे को हँसा दो
अपने हाथों में कुछ भी नहीं है यहाँ पर
यही सोचकर होठों पर तबस्सुम खिला दो।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com