बंगाल में बिगड़े हुए हालात को देखते हुए देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय संगठन भारतीय जन महासभा ने एक आपातकालीन गूगल मीटिंग की ।
मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने की ।
इस गूगल मीटिंग में विभिन्न प्रकार की बातें सामने आई जैसे कि आज जो बंगाल में कृत्य हो रहा है वह काफी निंदनीय है।
टीएमसी के खिलाफ वोट देने वालों को मारा पीटा जा रहा है , उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है । महिलाओं को घर से खींच कर बाहर निकाला जा रहा तथा उनसे अमानवीय कृत्य किया जा रहा है। बच्चों को जान से मार दिया जा रहा है । पशु तक को नहीं छोड़ा जा रहा है ।
इस प्रकार हिंसा का जो तांडव वहां हो रहा है उस पर मीटिंग में उपस्थित लोगों ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए गहन विचार विमर्श किया ।
मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग की जाए कि बंगाल में शपथ ग्रहण के पूर्व ही तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और वहां सेना को भेजकर बंगाल में शांति स्थापित की जाए ।
मीटिंग में यह भी बात उठ कर सामने आई की इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को तत्काल संज्ञान लेकर आर्टिकल 142 का उपयोग करते हुए लगभग 2 साल तक बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का आदेश पारित करना चाहिए ।
मीटिंग में मानवाधिकार आयोग की चुप्पी को भी संदिग्ध बताया गया। इस तरह के मामलों में मानवाधिकार आयोग की चुप्पी किसी और ओर इशारा कर रही है।
TMC की नेता ने कहा था कि इलेक्शन के बाद देख लूंगी । अब वह संविधान का उल्लंघन कर रही है । बंगाल में कानून व्यवस्था हिंसा को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है ।
इस गूगल मीटिंग के पूर्व भारतीय जन महासभा के द्वारा ट्विटर के माध्यम से भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया , प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, नरेंद्र मोदी एवं नरेंद्र मोदी जी डायरेक्ट को ट्वीट कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग आज की है।
इस प्रकार की अत्यंत ही भयावह स्थिति को देखते हुए भारतीय जन महासभा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करती है ।
इस मीटिंग में श्री पोद्दार के अलावे तीन संरक्षक जिसमें जमशेदपुर से श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी , श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं कोलकाता से श्री अरुण कुमार अग्रवाल एवं जमशेदपुर से महासचिव संदीप कुमार तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रयागराज से श्री आशुतोष गोयल उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com