पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो0 वाई0सी0 सिम्हाद्री के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की
पटना, 22 मई 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो0 वाई0सी0 सिम्हाद्री के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक-संदेश में कहा कि प्रो0 वाई0सी0 सिम्हाद्री प्रख्यात षिक्षाविद् थे। वे पटना विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति रहे। साथ ही उन्होंने देष के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में कुलपति के तौर पर अपनी सेवायें दी थीं। प्रो0 वाई0सी0 सिम्हाद्री अपने कुषल प्रषासनिक नेतृत्व के लिये जाने जाते थे। उनके निधन से शैक्षणिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com