नेपाल के लिए बिहार बनाएगा विद्युत संचरण लाईन
पटना-14 अप्रैल, 2021:ः- नेपाल को बेहतर विद्युत उपलब्धता सुनिष्चित करने के उद्देष्य से राज्य की संचरण कम्पनी - बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा दो नये विद्युत संचरण लाईनों के निर्माण की तैयारी की जा रही है।
3.19 करोड़ रू0 की लागत से 132 के0वी0 कटैया-कुसहा तथा 24.55 करोड़ रू0 की लागत से 132 के0वी0 रक्सौल - परवानीपुर संचरण लाईनों के निर्माण हेतु नेपाल के अनुरोध पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिषन कम्पनी लिमिटेड द्वारा परियोजना कार्यान्वयन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है।
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री, श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिषन कम्पनी लिमिटेड द्वारा पिछले वर्षों विद्युत संचरण के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅ हासिल की हैं जिसमें विद्युत संचरण के नये आधार भूत संरचनाओं का निर्माण उल्लेखनीय है। नेपाल द्वारा बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिषन कम्पनी लिमिटेड को इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण हेतु अनुरोध किया जाना कम्पनी के कार्यों की गुणवत्ता एवं विष्वसनीयता की पुष्टि करता है। गौैैरतलब है कि बिहार राज्य द्वारा नेपाल को वर्तमान में कुल 441 मेगावाॅट तक बिजली की आपूर्ति की जाती है, जिसके निर्बाध एवं गुणवतापूर्ण संचरण में बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिषन कम्पनी लिमिटेड की भूमिका महत्वपूर्ण है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com