सुनता कौन है
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
चिल्लाते रहो तुम सुनता कौन है-
सुखी आंखों में ख्वाब बुनता कौन है।१।
सबके सब छुप गए हैं अपने दरबे में-
बताओ आज सड़कों पर घुमता कौन है।२।
पहले लोग मुस्कुराकर मिल लेते थे गले-
अब पकड़कर हाथ भला चुमता कौन है।३।
शहर विरान हो रहा है और गांव खाली-
मनहूस समय को देखकर झुमता कौन है।४।
मैं लाख समझा कि मत निकल बाहर-
अब मौत के मातम में भी जुमता कौन है।५।
आंखें पथरा गई और कान बहरे हो गए-
'मिश्रअणु'की बातों को सुनता कौन है।६।
वलिदाद,अरवल(बिहार)दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com