श्री सुरेश दत्त मिश्र के द्वारा लिखित प्रथम मगही में श्री राम कथा का लोकार्पण किया गया
पवनसुत सर्वंगीण विकास केंद्र के कार्यालय परिसर में राजभाषा विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक श्री सुरेश दत्त मिश्र के द्वारा लिखित प्रथम मगही में श्री राम कथा का विमोचन किया गया। विमोचन कर्ता वरिष्ट पत्रकार डा.पुरुषोतम कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की भाषा मगही भाषा में लिखी गई है। उन्होंने कहा कि यह किताब हमारी मांग को भी बल देगी जो पिछले काफी दिनों से विचाराधीन है। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर साहित्यकार,कवी एवं लेखक श्री सुरेश दत्त मिश्र द्वारा लिखित मगही में श्री राम कथा के लोकार्पण के मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी दिनों से मगही भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहे है। इस उद्देश्य से मगही भाषा के लेखकों को विभिन्न विधाओं पर लिखने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि मगही में श्रीराम कथा एक अच्छा प्रयास है। इससे इंसान को सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें पूरी रामायण कहानी के रूप में वर्णित है। रविन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं का विकास होना चाहिए, क्योंकि अपनी बात रखने का मार्ग भाषा से ही प्रशस्त होता है। इसलिए क्षेत्रिय भाषाओं के विस्तार की आवश्यकता है और मगही बिहार की प्राचीन भाषा है इसी के नाम पर मगध क्षेत्र बना है । सुबोध कुमार सिंह ने कहाकि श्री मिश्र के द्वारा रचित श्री राम कथा मगही भाषा में एक मिल का पत्थर सिद्ध होगा |
इस अवसर पर डॉ पुरुषोतम कुमार, शिवानन्द गिरी, पवन कुमार गिरी, सुबोध कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह'राठौड़', पप्पू कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रभाकर चौबे, गोलू कुमार वर्मा,दिलीप कुमार,राजीव कुमार'चुन्नू',डॉ राकेश दत्त मिश्र उपस्थित थे |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com



0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com