अप्रैल फूल क्या है?
अप्रैल फूल क्या है समझो मेरे भाई,
अंग्रेजों ने हिंदू संस्कृति की चूल हिलाई ।
नव वर्ष पर यह चलन बड़ा आघात है,
ईसाईयों की सोंची कुत्सित कुराफात है ।
होली में कुत्सित भाव को हम जलाते हैं ,
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाते हैं।
नव पल्वित वृक्षों के कोमल पत्तों के संग,
कोयल की मधुर गान, पुष्प बिखरे रंग।
ऋतु राज बसंत के दिव्य आगोश में,
नये फसल की खुशनुमा परिवेश में।
प्रकृति भी व्यापक खुशियाँ मनाती है,
अपने तरुण नवयौवन पर ईठलाती है।
कितना सुंदर होता है अद्भुत संयोग,
आरंभ होता है नव वर्ष का शुभयोग।
सभी को खाना है बस कसम इतना,
अप्रैल फूल कभी नहीं हम मनायेंगे।
सनातन संस्कृति की रक्षा के खातिर,
अपनी संस्कृति को जीवंत बनाएंगे।
डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com