हत्याकांडों में फरार आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए चलेगा अभियान, डीआईजी राेज लेंगे रिपाेर्ट

भागलपुर रेंज के 3 जिलाें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में हत्याकांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अभियुक्त बनाने के बिंदु पर निर्णय लेने के लिए 15 दिन का अभियान शुरू हाेगा। डीआईजी सुजीत कुमार ने इसके लिए तीन जिलों के पुलिस कप्तान को निर्देश दिये हैं। अभियान को दो श्रेणियों में बांटा गया है। 15 दिन बाद डीआईजी इसकी समीक्षा करेंगे।
अभियान में खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को दंडित किया जाएगा और बेहतर करने वाले को रिवार्ड भी मिलेगा। इस अभियान में वैसे सारे केस आएंगे, जिनमें नामजद आरोपी चिह्नित होने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। साथ ही कुछ केसों में पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि किसने हत्या की है। अब जिलों से डीआईजी हर दिन यह रिपोर्ट लेंगे कि चिह्नित आरोपियों में कितने की गिरफ्तारी हुई और कितने आरोपियों के अभियुक्तिकरण के बिंदु पर निर्णय लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Campaign will be conducted to arrest the absconding accused in the killings, DIG Rage will take up the report


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/campaign-will-be-conducted-to-arrest-the-absconding-accused-in-the-killings-dig-rage-will-take-up-the-report-128100655.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ