समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला गये स्वामी विवेकानंद रावेन्द्र तिवारी ।

समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला गये स्वामी विवेकानंद रावेन्द्र तिवारी ।


आरक्षण  विरोधी आंदोलन की अनुसागिंक सामाजिक संगठन समानता परिषद (रजि)तथा कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर समानता परिषद का स्थापना दिवस दया नगर चौक यादव कालोनी में मनाया गया ।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वामी जी ने स्वयं की परवाह न करते हुए विषम परिस्थितियों में भी जग कल्याण करने का मार्ग चुना और भारत को ही नहीं अखिल विश्व को सनातन संस्कृति से जोड़ने का काम किया स्वामी जी ने सनातन धर्म के साथ साथ राष्ट्र को भी कैसे ऊँचा रखा जा सकता है का मार्ग हम सभी को दिखाया जिसे जरूरत है कि हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें ।

कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ के  अध्यक्ष पंडित श्री धनंजय वाजपेयी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी अपने गुरु के बताए हुए रास्ते को जीवन में अवधारण करते हुए रामकृष्ण परम हंस जो प्रखर विद्वान के  साथ ज्ञानी थे विवेकानंद जी को शिष्य के रूप में स्वीकार  कर पारंगत किया ।
स्वामी जी विश्व को भाई चारा एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया तभी से विश्व गुरु के रूप में भारत ने पर्दापण किया आज सारा विश्व वासुदेव कुटुम्बकम  अंगीकृत करता है स्वामी विवेकानंद जी के जीवन में अनेकों कठिनाई  आई किन्तु उन्होंने  अपने गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए हर कठिनाइयों का सामना किया आज हम सब  एकत्र होकर स्वामी जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए भारत भूमि को   आरक्षण तथा दलित एक्ट  जैसे विसंगतियों वाले कानून के विरूद्ध लड़ने का संकल्प लेते हैं 
स्वामी जी के उन विचारों को  आत्मसात करके कि उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए ।

कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी श्री धनश्याम गुप्ता विजय गुप्ता के साथ अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस अवसर पर रावेन्द्र तिवारी धनंजय वाजपेयी घनश्याम गुप्ता राजीव तिवारी विजय गुप्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव चंदन गुप्ता नवीन स्वामी उत्कर्ष गुप्ता संजय वर्मा  एड:श्री राम पान्डे देवेन्द्र शुक्ला बसंत सिलाकारी मुन्ना तम्रकार नवीन वर्मा रितेस पान्डे राजेन्द्र गुप्ता  आशीष ब्यास  आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ