निर्देश दिए जाने के बाद भी निर्धारित समय सीमा के भीतर शिक्षक नियोजन को लेकर मेधा सूची एनआईसी पर अपलोड नहीं किए जाने को लेकर 17 नियोजन इकाई के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। डीईओ सचिंद्र कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त सभी नियोजन इकाई के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आलोक में अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है।
डीईओ ने पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार सभी नियोजन इकाई को 26 दिसंबर 20202 तक एनआईसी के पोर्टल पर मेधा सूची अपलोड करना था। इस संदर्भ में डीपीओ स्थापना द्वारा निर्देश भी जारी किया गया। लेकिन, नियोजन इकाई द्वारा ससमय एनआईसी के पोर्टल पर मेधा सूची अपलोड नहीं किया गया। इनकी लापरवाही के कारण काम में अनावश्यक विलंब हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sitamarhi/news/punishment-and-head-of-planning-unit-will-fall-128077998.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com