मुख्यमंत्री ने आई0जी0आई0एम0एस0 से बिहार में कोरोना वैक्सीनेषन की शुरूआत की
पटना, 16 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आज आई0जी0आई0एम0एस0, पटना से बिहार में कोरोना वैक्सीनेषन की शुरूआत की।
आज बिहार के 300 सेंटरों पर एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुयी। हर सेंटर पर प्रतिदिन 100 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। आज पहले दिन बिहार में 30 हजार लोगों को टीका लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री के समक्ष आई0जी0आई0एम0एस0 के सफाईकर्मी श्री रामबाबू को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। श्री राम बाबू के बाद एम्बुलेंस चालक श्री अमित कुमार, लैब टेक्निीषियन श्री सोनू पंडित, डाॅ0 श्री सनंत कुमार एवं श्री करणवीर सिंह राठौर को भी टीका लगाया गया। मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। हमलोग इस अवसर पर यहां उपस्थित हैं। देश की तरह बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गयी है।
मुख्यमंत्री ने आई0जी0आई0एम0एस0 में बनाये गये आॅब्जर्वेषन रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से विभिन्न केन्द्रों पर चलाये जा रहे कोरोना टीका अभियान का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आई0जी0आई0एम0एस0 कैंपस में एक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, विधायक श्री संजीव चैरसिया, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, कार्यपालक निदेषक राज्य स्वास्थ्य समिति श्री मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी, पटना श्री चन्द्रषेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री उपेन्द्र शर्मा, आई0जी0आई0एम0एस0 के निदेषक डाॅ0 एन0आर0 विष्वास, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट श्री मनीष मंडल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com