सड़क सुरक्षा अभियान का हो रहा है व्यापक असर :- श्री ॐ प्रकाश चौधरी, ट्रैफिक डी एस पी पटना |
आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आज पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने जब गाँधी मैदान के समीप जागरूकता अभियान का संचालन करना प्रारम्भ किया तो जागरूकता अभियान को देखने खुद पटना के ट्रैफिक डी एस पी श्री ॐ प्रकाश चौधरी उपस्थित होकर कार्यो को देखा एवं कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश भी दिया | संस्था के महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने ट्राफिक पुलिसकर्मीयों के साथ डी एस पी श्री ॐ प्रकाश चौधरी जी को भी मास्क एवं पर्चा दिया उन्हों ने इस कार्यक्रम की काफी प्रसंशा की एवं संस्था के कार्यो की सराहना भी की | ट्रैफिक डी एस पी श्री ॐ प्रकाश चौधरी ने बताया की लोग ट्राफिक के नियमों को अगर मान कर चलें तो सड़क दुर्घटना से होनेवाली मौतें निश्चित तौर पर कम हो सकती है हम पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के आभारी है जिन्हों ने इस कार्यक्रम को वेहतर ढंग से कार्यान्वित किया और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया हमने देखा है पिछले तिन दिनों में लोगों में काफी जागरूकता आई है लोग हेलमेट और सिट बेल्ट का प्रयोग करने लगें है ,इस संस्था का प्रयास सार्थक रहा है और अभी चार दिन और शेष है ऐ लोग और भी वेहतर करेंगे| संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने ट्रैफिक डी एस पी श्री ॐ प्रकाश चौधरी से आग्रह किया कि जो कम उम्र के लड़के बेतर्तिव गाड़ी चलाते है इन पर रोक लगाने हेतु ठोस करवाई की आवश्यकता है | इस कार्यक्रम के तहत पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के कार्यकर्ताओ ने वाहन चालकों को मास्क का प्रयोग करना , हेलमेट तथा सीटबेल्ट के उपयोग के महत्व के बारे में बताया तथा हेलमेट के उपयोग तथा सड़क सुरक्षा के प्ले कार्ड के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया | आज के कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अमर , आदित्य कुमार, अभय कुमार, अमित कुमार, डॉ राजीव रंजन , लक्ष्मण पाण्डेय, सगुप्ता प्रवीन,एवं संस्था के महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया एवं जरुरतमन्दो के बिच मास्क का वितरण किया |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com