अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छौड़ाही प्रखंड इकाई के तत्वाधान में शनिवार को इब्राहिमपुर गांव स्थित प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्र संघ के उपाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान तथा एबीवीपी के सदस्यता अभियान व प्रखंड ईकाई के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार ने कहा कि प्रखंड में अब तक प्रखंड में न तो एक डिग्री कॉलेज खुली और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हुआ। आगामी विधानसभा में जो विधायक प्रतिनिधि शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा एबीवीपी उसका दिल से स्वागत करेगी। अन्यथा विद्यार्थी परिषद इस समस्या के निवारण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकार से आंदोलन कर मांग करती रहेगी। छात्र नेता सुजीत कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बेगूसराय के कई ऐसे प्रखंड हैं जो शिक्षा में कोसों दूर हैं।
स्थानीय विधायक द्वारा एक बार भी विधानसभा अंतर्गत शिक्षा को लेकर कोई भी सराहनीय पहल नहीं कर सकी। मौके पर छात्र नेता रोशन कुमार, अनुराग कुमार, सुजीत पासवान, आदर्श भारती, सिम्मी सिंह, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, चंदन कुमार, नितीश कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, धीरज कुमार, मुकुंद कुमार, रोहित कुमार, मिट्ठू कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhudahi/news/at-the-abvp-meeting-in-ibrahimpur-the-student-leaders-said-that-the-abvp-will-welcome-the-mla-representatives-who-talk-about-education-and-health-127801950.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com