Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

परिचालन शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाप्रबंधक को लिखी चिट्‌ठी

अब धीरे-धीरे रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए अनलॉक होने लगी है। आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ के मौके पर घर लौटने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों को चलाए जाने के लिए विभिन्न रेलवे जोन के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। रेलवे बोर्ड द्वारा भेजे गए इन ट्रेनों की तालिका में बेगूसराय व बरौनी से गुजरने वाली कई ट्रेनों के नाम भी शामिल है।

जिसके बाद अब इन ट्रेनों से जल्द ही परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। भेजे गए तालिका में से कामाख्या से लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली 12519/12520 साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस, आनंद विहार से नागरलगुन 22411/122412 साप्ताहिक अरुणाचल एसी एक्सप्रेस एवं डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 20505 /20506 साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार इस पत्र के बाद इन ट्रेनों के परिचालन 15 अक्टूबर के आसपास से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके लिए संबंधित जोन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस लाेकमान्य तिलक टर्मिनल से कामाख्या तक चलेगी
तय योजना के अनुसार 12519 साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस सुबह 7:50 बजे मुंबई से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान कर वाया पाटलिपुत्र हाजीपुर के रास्ते 1794 किलोमीटर की दूरी सफर कर अगले दिन दोपहर 2:00 बजे बरौनी एवं 1809 किलोमीटर की दूरी सफर कर दोपहर 2:20 बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जो 2559 किलोमीटर की दूरी तय कर तीसरे दिन सुबह 4:25 बजे कामाख्या पहुंचाएगी।

जबकि कामाख्या जंक्शन से 25 520 नंबर की एसी एक्सप्रेस शाम 9:00 बजे प्रस्थान कर 750 किलोमीटर दूरी तय कर अगले दिन सुबह 9:34 बजे बेगूसराय एवं 765 किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह 10:00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी जो वाया हाजीपुर पाटलिपुत्र होते हुए तीसरे दिन शाम 5:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

अरुणाचल साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस का भी हाेगा परिचालन
इसी तरह नाहरलगून शाम 9:35 बजे प्रस्थान करने वाली 22411 अरुणाचल साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 1028 किलोमीटर की दूरी तय कर अगले दिन शाम के 4:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी जो वाया हाजीपुर छपरा होते हुए 2124 किलोमीटर की दूरी तय कर तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

जबकि आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करने वाली 22412 अरुणाचल साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 10 टॉप 95 किलोमीटर की दूरी तय कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचकर तीसरे दिन रविवार सुबह 6:55 बजे नाहरलगुन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन से रात 10:00 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाले 20505 साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस 1234 किलोमीटर की दूरी तय कर अगले दिन शाम 5:35 बजे बेगूसराय एवं 1149 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम 6:50 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

जो 2275 किलोमीटर की दूरी तय कर तीसरे दिन दोपहर 1:55 बजे डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से सुबह 9:25 बजे प्रस्थान करने वाले 20506 साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस 11 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह 4:50 बजे बरौनी एवं 5:16 बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचकर बस स्टॉप 75 किलोमीटर की दूरी तय कर तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Railway Board wrote a letter to the General Manager to start operations


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/barauni/news/railway-board-wrote-a-letter-to-the-general-manager-to-start-operations-127801972.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ