

वख्तियारपुर के नाम रूपी कलंक को मिटा कर ही चैन से बैठूंगी |
बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनक्रांति दल की प्रत्याशी के रूप में आज रणविजय सिंह यादव की पत्नी आवन्तिका सिंह यादव ने निर्वाचि पदाधिकारी रिची पाण्डेय को अपना नामांकन पर्चा सौपा। नामाकंन के उपरान्त कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी। मौके पर आवीन्तका सिंह यादव ने बताया कि वख्तियारपुर की जनता ने हमें चुनाव मैदान मे काफी उम्मीद से उतारा है, हम उन्ही की माँग से इस चुनावी समर में उतरें है| मुझे पुर्ण विश्वास है कि यहाँ की जनता हमे आशीर्वादरूपी वोट देकर सेवा का मौका देंगी।मेरा एक संकल्प है आतताई वाख्तियार खिलजी के नाम को आज भी जीवित रखते हुए लोगों को जो ग्लानी झेलनी पड़ती है उसे मै मिटा कर ही दम लुंगी मै जब चुनाव जित जाउंगी तो गुलामी के सारे प्रतीकों को समाप्त करुँगी वाख्तियारपुर के नाम को उसके प्राचीन नाम हर्षवर्धन नगर बनाउंगी , बच्चो को वेहतर शिक्षा और लोगों को न्याय उनके दरवाजे पर मिलें इसकेलिए कार्य करती रहूंगी |उन्होने कहाँ आधी आबादी के सम्मान के साथ साथ वड़े बुजुगों का सम्मान एवं युवाओ को रोजगार के लिए मै सदा कार्य करती रहूँगी |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com