दूसरे चरण के लिए राजगीर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में नामांकन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले दिन ऑनलाइन या ऑफलाइन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका है, लेकिन तीन लोगों ने एनआर कटाया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शैलेश कुमार, मानववादी जनता पार्टी के सुरेन्द्र कुमार आर्य, भारतीय सब लोग पार्टी के सतीश मांझी और जदयू के कौशल किशोर द्वारा एनआर कटाया गया है।
नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण के लिए सड़क और अनुमंडल प्रवेश द्वार से लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के कार्यालय कक्ष तक अलग-अलग जगहों पर पांच दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गये थे। सुबह 8 बजे ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा योगदान दिया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ संजय कुमार ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एडिशनल एसडीओ अमित अनुराग और डीसीएलआर इफ्तेखार अहमद के साथ नामांकन को लेकर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। 11 बजे से 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार और उनके सहयोगी सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे लेकिन नामांकन करने के लिए एक भी प्रत्याशी पहले दिन नहीं आ सके।
चलाया वाहन जांच अभियान
चेरो ओपी क्षेत्र में नालंदा-पटना जिले की सीमा पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने पर वाहन कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही बगैर मास्क लगाये यात्रा कर रहे लोगों की भी जमकर क्लास ली। ओपी प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि यात्री वाहनों के साथ निजी वाहनों, तिपहिया व दोपहिया सभी वाहनों व यात्रियों और सामानों की जांच की गई। जांच की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
निकाली मतदाता जागरुकता रैली
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शेरपुरडीह के शिक्षक व कर्मियों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रभारी एचएम शशिकांत पासवान ने किया। मौके पर मौजूद सेक्टर पदाधिकारी मनीष कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। रैली में शिक्षक प्रकाश कुमार, शिक्षिका किरण कुमारी, नाजिया बेगम, सचिव सुनीता देवी, टोला सेवक सुनील कुमार आदि शामिल थे।
इसी प्रकार जिला स्वीप आईकॉन नि:शक्त डा. सुदर्शन कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने और बीडीओ रवि कुमार, सीडीपीओ रेणु कुमारी, राष्ट्रीय पैरा एथलीट कुंदन कुमार पाण्डे ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखायी। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. राजीव रंजन सिन्हा, सीओ नीरज सिंह, स्वास्थ्य प्रशिक्षक जयराम सिंह, केयर इंडिया प्रबंधक मंतोष कुमार, उत्प्रेरक सोनी कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका गीता कुमारी, बेदू कुमारी, कुमारी भारती आदि उपस्थित थी।
राजगीर: सड़कों पर पुलिस ने किया मार्च: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अर्द्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। थाना रोड, धर्मशाला रोड, पटेल चौक होते हुए आरडीएच हाई स्कूल तक मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। इस मार्च में थाना के कई पुलिस पदाधिकारी और एक दर्जन से अधिक अर्द्धसैनिक बल और सशस्त्र बल शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/election-officials-and-their-colleagues-waited-in-the-office-room-from-11-to-3-pm-candidates-did-not-come-for-nomination-127798515.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com