शिक्षकों को शहर में जुलूस निकालने की अनुमति एसडीओ ने नहीं दी। शिक्षकों के अनुरोध को एसडीओ ने नहीं माना। बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ राज्य इकाई पटना के आह्वान पर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया था, परन्तु अनुमंडल पदाधिकारी सीवान ने पत्र जारी कर कार्यक्रम को नही करने का निर्देश दिया है। इस पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है ।शिक्षक अपने अधिकार के लिए विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं ।जिला संयोजक बिनोद कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अविलंब सरकार हमारी मांगों को पूरा करें, अन्यथा इस विधान सभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
सरकार हमारी मांगों को दबाने का षड़यंत्र रच रही है, लेकिन हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। जिला सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार चायनीज सेवाशर्त देकर शिक्षकों को ठगने का काम किया है।जिला मीडिया प्रभारी कामिल हुसैन ने कहा कि स्थानांतरण पर स्थिति स्पष्ट नहीं, वेतन वृद्धि 2021 से करना धोखा है। जिले के अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी सीवान के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को नही करने का पत्र जारी किया है, जो खेद का विषय है।इस मौके पर महेंद्र सिंह ,विकास मधुकर,सुनील त्रिपाठी,दीपक सिंह, महेश सिंह,नीतू सिंह ममता सिंह नुरसैदा खातून इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/teachers-did-not-get-permission-to-carry-out-the-procession-127714471.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com