Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सकरेली से कटिहार जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से हो रही परेशानी

सेमापुर सकरेली वार्ड 05 मस्जिद के बगल वाली सड़क पर काफी जलजमाव होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जबकि 6 महीना पहले पानी की निकासी के लिए कच्ची नाली बनी हुई थी। अब वह नाला बंद हो जाने से सड़क पर 2 से 3 फीट पानी जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने सकरेली मुखिया बालकृष्ण पटेल से गुहार लगाई है कि नाले का निर्माण किया जाए। मुखिया ने आश्वासन दिया कि जब तक नाला नहीं बनेगा तब तक पाइप लगाकर समस्या का समाधान कर दिया जाए। ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

बता दें कि जिस रास्ते से पानी की निकासी हो रही थी वहीं पर जमीन मालिक ने मिट्टी भराई का काम करा दिया है और पानी का बहाव बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मुख्य सड़क से पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सेमापुर से कटिहार की ओर आते जाते हैं लेकिन इसके बाद भी इसे दुरूस्त करने की कोई कवायद नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जलनिकासी की व्यवस्था बहाल करने की मांग जिला प्रशासन से की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water logging on the main road from Sakreli to Katihar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/water-logging-on-the-main-road-from-sakreli-to-katihar-127714524.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ