Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में काेराेना के 90 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 6553 पर पहुंचा

जिले में काेराेना के 90 नए मरीज शुक्रवार काे मिले। जिसमें शहरी क्षेत्र से पांच मरीज मिले हैं। इसमें मिरजानहाट इलाके से एक पुरुष, माेहद्दीनगर इलाके से एक पुरुष व महिला व दाे अन्य मरीज मिले हैं। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि काेराेना जांच सैंपल कम हाेने की वजह से शहरी क्षेत्र से कम मरीजाें की पहचान हुई है। इसके साथ ही अब जिले में काेराेना मरीजाें का आंकड़ा 6553 पर पहुंच गया है। जिले में अबतक स्वस्थय हाेनेवाले मरीजाें का आंकड़ा 5672 पर पहुंच गया है। जिले में 733 एक्टिव काेराेना मरीजाें का इलाज हाेम अाइसाेलेशन में चल रहा है।
काेविड सेंटर से दाे मरीजाें काे दी छुट्टी
कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को दो कोरोना मरीजाें काे घर भेजा गया। इनके सेहत की जांच डॉ. दिवाकर सिंह ने की। इसके बाद दाेनाें काे सात दिनाें की दवा देकर एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया। सेंटर के प्रभारी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शाहकुंड के कामेश्वर प्रसाद और अमरजीत कुमार ने काेराेना काे हरा दिया है। अब यहां मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ही बचे हैं। इन मरीजाें के हालत भी बेहतर है। जल्द ही इनमें से दाे काे छुट्टी दी जाएगी।

किट खत्म, 500 लाेगाें के ही लिये सैंपल
एंटीजन किट खत्म हाेने के कारण सदर अस्पताल समेत जिला के 22 सेंटराें पर शुक्रवार काे काेराेना जांच के लिए केवल 500 सैंपल ही लिये गए। गुरुवार काे ही किट खत्म हाे गया था। पटना में भी किट उपलब्ध नहीं है इसलिए आपूर्ति नहीं हाे सकी। हालांकि शुक्रवार देर शाम 5 हजार किट मिल गए हैं। लाेग शुक्रवार काे दाेपहर एक बजे तक अस्पताल में जांच शुरू हाेने का इंतजार करते रहे। इसके बाद सैंपलिंग शुरू हुई। 142 लाेगाें के आरटीपीसीआर जांच के सैंपल लिए गए। उसे मायागंज अस्पताल के काेराेना जांच लैब में भेज दिया गया है।

शाहगंजी की काेराेना मरीज काे सांस लेने में थी तकलीफ

मेडिकल काॅलेज अस्पताल में शुक्रवार काे काेराेना से जमुई के जिस 68 वर्षीय मरीज की माैत हाे गयी उसे 30 अगस्त काे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे ब्रेथलेसनेस, डायबीटिज व बीपी की शिकायत थी। शाहजंगी की 62 वर्षीय महिला काे सुबह सवा आठ बजे अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ हाेने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसका काेविड टेस्ट किया ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी।

तत्काल उसे आईसीयू में शिफ्ट कराया गया पर रात आठ बजे उसकी माैत हाे गयी। परिजनाें ने बताया कि पहले से उसकी तबीयत खराब थी। सांस लेने में लगातार परेशानी हाे रही थी। जब लगा कि अब घर में ठीक नहीं हाे सकेगा ताे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराए। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि काेराेना से दाे मरीजाें की माैत हुई है, जिसमें एक जमुई और दूसरा भागलपुर की महिला मरीज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90 new patients found in Kareena in Bhagalpur, figure of infected reached 6553


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/90-new-patients-found-in-kareena-in-bhagalpur-figure-of-infected-reached-6553-127710599.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ