Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोरोना के कारण नहीं निकाली जाएगी झांकी, मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेखपुरा में आन -बान एवं शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायगा। मुख्य समारोह जिला के परेड मैदान में होगा। जहां डीएम इनायत खान झंडोतोलन करेंगी। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। चारों ओर तीन रंगों के ध्वज लगाए गए है जो की आकर्षक छटा पेश कर रहा है। जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर सजाया-संवारा गया है। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालयों, थानों, अस्पतालों, पंचायत भवनों में झंडोतोलन समारोह आयोजित किया जायगा। हालांकि कोरोना काल के कारण इस बार किसी प्रकार की झांकी नहीं निकाली जाएगी।

राजनीतिक दलों का कार्यालय सज-धजकर तैयार: राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सभी दलों के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे रहे। शहर के जदयू, राजद, लोजपा, कांग्रेस, सीपीआई, हम सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता रविवार को झंडोतोलन की तैयारी में जूटे रहे। सभी ओर देश भक्ति गीत बजने से लोगों मे देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tableau will not be removed due to Corona, main event will be held at parade ground


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/tableau-will-not-be-removed-due-to-corona-main-event-will-be-held-at-parade-ground-127619568.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ