मेहूंस थाना अंतर्गत माफो गांव में प्रेमिका से छिपकर मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों व लड़की वालों के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पिटाई से मृत युवक का एक अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान नवादा जिले के कोचगांव निवासी स्व. लखन सिंह के 25 साल के बेटे हीरा सिंह के रूप में की गई। हीरा सिंह अपनी चचेरी बहन की ननद के घर माफो गांव आया हुआ था।
यहां पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग में गांव के ही एक युवती से मिलने शुक्रवार की देर अपने एक दोस्त के साथ उसके घर के पास पहुंचा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों को शक हुआ और वे उससे पूछताछ करने लगे। जिसके बाद वहां भीड़ जुट गयी। जब युवक की माेबाइल की जांच की गई तो युवती का नंबर मिला। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौका पाकर उसका दोस्त अविनाश कुमार गंभीर अवस्था में ही भाग खड़ा हुआ। हालांकि इस दौरान उस पर पिस्टल से फायरिंग भी की गई। लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला।
इधर युवती के परिजन युवक हीरा सिंह को बेरहमी से लाठी-डंडे व ईट-पत्थर पीटते रहे जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी। इस दौरान किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। घटना की सुचना मेहूंस थाना को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बहन की ननद का था ससुराल,आना-जाना होता था
दरअसल, युवक हीरा सिंह की चचेरी बहन के ननद का ससुराल माफो गांव है और उसका अक्सर वहां आना-जाना होता था। इस दौरान पड़ोस की एक युवती से उसे प्रेम हो गया और पांच सालों से दोनों के बीच से मोबाइल से बातचीत होती थी। युवक बार-बार युवती से मिलने आता-जाता रहता था। शुक्रवार को भी वह माफो गांव आया था और देर शाम मोबाइल पर बात करते हुए उसके घर के समीप पहुंचा जहां शक होने पर कुछ ग्रामीण उससे पूछताछ करने लगे। उस दौरान युवती के परिजन भी वहां पर मौजूद रहे। मोबाइल जांच के दौरान युवती का नंबर मिलने पर उसके परिजन आक्रोशित हो गए और पिटाई करने लगे।
दोषियों पर कारवाई छह लोगों पर प्राथमिकी
इस बाबत थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने कहा कि मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह ने माफो गांव के नवीन शर्मा, लाली कुमार उर्फ लाल सिंह, किट्टू कुमार, संटू सिंह, सुरेंद्र सिंह का बड़ा पुत्र एवं कैथमा गांव निवासी रणधीर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि दोनों ले बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी को लेकर शुक्रवार को युवक गांव आया हुआ था और देर शाम अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा। जहाँ पर उक्त अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद सभी अभियुक्त फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिले के साथ-साथ पडोसी जिले में छापेमारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/what-kind-of-mindset-a-young-man-who-came-to-meet-his-girlfriend-was-beaten-to-death-127641396.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com