Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

किसानों को उन्नत किस्म के पौधों की फ्री होम डिलेवरी

फारबिसगंज प्रखंड के रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर बरदाहा में कृषि सलाहकार नीरज कुमार मंडल ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी(बीएचओ) प्रणव आनंद की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनोपयोगी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत दर्जनों किसानों को आम का पौधों का वितरण किया।

बीएचओ प्रणव आनंद ने उपस्थित कृषकों को पौधे लगाने के लिए सघन बागवानी योजना अंतर्गत किसानों को पचास फीसदी सब्सिडी दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को सुलभ तरीके से उन्नत किस्म का पौधों का फ्री होम डिलीवरी किया जाता है। वहीं कृषि सलाहकार नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर जी 9 वेरायटी का टिसू कल्चर केले का पौधे प्राप्त करने के लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है।

किसानों को एक पौधे एक रुपये साठ पैसे में मिलेगा। जिसका मार्केट भाव पच्चीस रुपये है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं को आसान तरीके से किसानों तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जन जागरुकता अभियान एवं वार्ड वार शिविर लगाकर भी पौधों का वितरण किया जा रहा है। मौके पर रहिकपुर ठीलामोहन एवं बोकड़ा पंचायत के दर्जनों किसानों को पौधा वितरण कर पेड़ लगाने एवं उसकी महत्ता पर चर्चा किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Free home delivery of improved variety of plants to farmers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/free-home-delivery-of-improved-variety-of-plants-to-farmers-127632785.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ