
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के गवाहों की हत्या हो सकती है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने यह अंदेशा जताया है।
नीरज ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है। मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, गवाहों की हत्या भी हो सकती है। हमारी मांग है कि गवाहों को पुलिस की सुरक्षा दी जाए।
सीबीआई और ईडी कर रही जांच
सुशांत के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है। मामले में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में न जाते देख सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया था। जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस की तनातनी हुई थी। एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी। अभी इस केस की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है।
दूसरी ओर मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है। पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर की जाए यह याचिका मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी। इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट यह फैसला देगी कि सीबीआई मामले की जांच कर सकती है या नहीं और इसमें मुंबई पुलिस का क्या रोल होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/sushant-singh-rajput-brother-and-bjp-mla-neeraj-kumar-bablu-says-witnesses-are-being-threatened-127626559.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com