Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस की जांच कर कानूनी कार्यवाही करे सरकार।

अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस की जांच कर कानूनी कार्यवाही करे सरकार।
सुरेश चंद्र पांडेय ' त्यागी '

राजनीति के अपराधीकरण के विरुद्ध चलाए जा रहे बौद्धिक आंदोलन से जुड़े प्रमुख समाज सेवी जिला युवक समिति देवरिया उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडेय ' त्यागी ' ने अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के सरगना घनश्याम शाही उर्फ भरत शाही सहित अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के नाम जालसाजी पूर्वक निर्गत शस्त्र लाइसेंस की जांच कर निरस्त कराने की मांग की है।
सनद रहे की "दिव्य रश्मि" पत्रिका के पत्रकार वरुण कुमार पांडेय बजरंगी ने जिलाधिकारी देवरिया को दिनांक 15- 6 2020 को शिकायत पत्र देकर अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के सरगना घनश्याम शाही उर्फ भरत शाही ग्राम सरौरा थाना कोतवाली जिला- देवरिया उत्तर प्रदेश एवं इनके कुनवे सहित शूटर योगेंद्र पिता - नर्वदेश्वर ग्राम डोमनपुरा थाना - बघौचघाट जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के नाम धोखा-धड़ी कर अपराधिक बाद दर्ज होने के बावजूद शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराकर समाज में दहशत पैदा कर गुंडा टैक्स वसूली जमीन दखली, विद्यालय दखली, हत्या ,अपहरण आदि अपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है।जिसका खुलाशा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया ने पत्रांक - सी ओ एन - अार .टी. आई 23/2016 दिनांक अप्रैल 2016 के माध्यम से किया है।पुलिस की रिपोर्ट के बावजूद जिला अधिकारी देवरिया द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 
आश्चर्यजनक तथ्य पर गौर करें तो पता चलता है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराधी गिरोह का मनोबल निरंतर बढ़ता जा रहा है और तो और शिकायत कर्ता को सपरिवार जान से धमकी अपराधी गिरोह द्वारा दिया जा रहा है जिसकी सूचना दिनांक 9-6-2020 को थाना कोतवाली जिला देवरिया को दी गई तदुपरांत वर्वर वौराई पुलिस ने उल्टे शिकायतकर्ता को दिनांक 16 -6-2020 को 2:00 बजे दिन से रात्रि 9:00 बजे तक अकारण कोतवाली में बैठाकर शिकायती पत्र वापस लेने का दबाव बनाया जाता रहा इस दौरान मोबाइल फोन पुलिस ने जप्त कर अलोकतांत्रिक रवैया अपना कर संवदेनहीनता के साथ साथ अपराधियों के इशारों पर प्रताड़ित किया गया। दिनांक 18-6-2020 को जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से कर कोतवाली पुलिस के कुकृत्यो की जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई परंतु राजनीतिक दबाव के कारण देवरिया पुलिस वेवश तथा लाचार बनी हुई है तथा अपराधियों के नाम धोखाधड़ी कर निर्गत शस्त्र लाइसेंस संवधी शिकायत पत्र की जांच रद्दी की टोकरी में डाला गया है। जिला प्रशासन की लापरवाही व अपराधी गिरोह को दी जा रही राजनीतिक संरक्षण के विरुद्ध आयुक्त गोरखपुर को शिकायती पत्र देकर अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की गई है। 
बताया जाता है कि इस अपराधी गिरोह के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की शिकायत कर्ता नागेंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय सुभाष गुप्ता ग्राम + थाना- विजयपुर जिला- गोपालगंज (बिहार) ने वर्ष 2007 ने जिलाधिकारी देवरिया को शिकायती पत्र देकर जाली निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अरुणांचल राज्य के पासीघाट जिला से इन अपराधि गिरोह ने शस्त्र लाइसेंस निर्गत करा लिया है जिसकी जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की परंतु खेद जनक तथ्य है कि पुलिस की मिलीभगत से राजनीतिक संरक्षण के चलते शिकायत कर्ता का अपहरण कर हत्या कर दी गई तथा मामले की इतिश्री कर दिया गया।
श्री पांडे ने जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के कारण अपराधी गिरोह के समक्ष घुटने टेकने का आरोप लगाकर अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के नाम जिलाधिकारी कार्यालय देवरिया उत्तर प्रदेश एवं जिला आयुक्त पासीघाट अरुणाचल द्वारा जारी शस्त्र लाइसेंस की जांच कर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग आयुक्त गोरखपुर से किया है जिसकी सूचना राज्य सरकार एवं अन्य जवाबदेह विभाग को दी गई है।
ध्यातव्य है कि अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह के सरगना घनश्याम शाही उर्फ भरत शाही एवं अन्य के विरुद्ध बिहार राज्य के जिला - गोपालगंज अंतर्गत थाना विजयपुर कांड संख्या- 03/87 दिनांक - 30.7.1987.कांड संख्या- 50/88 दिनांक25-7-88 कांड संख्या- 33/91 दिनांक -20-5-91 कांड संख्या 61/92 दिनांक- 2-12-92दिनांक, कांड संख्या-62/92दिनांक- 31-10-92,कांड संख्या 74/94 दिनांक 21-9-94,कांड संख्या,87/01- तथा कांड संख्या 06/06 दिनांक- 1-06-06 विजयपुर कांड संख्या 56/ 17 सरकार बनाम योगेंद्र आदि कटेया,थाना कांड संख्या 33/88 भोरे थाना कांड संख्या-8/80 एवं उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया जिले के अधीन कोतवाली थाना कांड संख्या 142/04 दर्ज है। उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सीमांचल में चर्चा है कि अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह को दोनों राज्यों में राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण पुलिस वेवश एवं लाचार है वह दिन दूर नहीं जब विकास दुबे जैसे घटना तब तक नहीं होगी जब तक सामंत ,राजनीतिक, अपराधी, पुलिस गठजोड़ कायम रहेगा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ