बंगाल की खाड़ी में निम्न हवा के दबाव का एक सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही अरब सागर से आने वाली चक्रवाती हवाएं बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ तक जा रही हैं। इसकी वजह से बिहार के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो रही है। लेकिन, 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम और सक्रिय हो रहा है। निम्न हवा का दबाव वाला यह सिस्टम पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ होते बिहार के दक्षिणी हिस्से की तरफ जाएगा। इसकी वजह से पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, नवादा सहित 28 जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
हिमालय क्षेत्र के जिलों में वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली हवाओं की वजह से ही सीवान, छपरा, हाजीपुर, पटना, गया सहित एक दर्जन जिलों में सुबह धूप तो दोपहर बाद बादल छा रहे हैं। इस दौरान 12 से 18 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्व-पश्चिम हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिल रही है। यह स्थिति 19 अगस्त तक रहेगी। उसके बाद बिहार के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है। सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/good-rains-expected-in-28-districts-including-patna-from-yesterday-system-of-low-air-pressure-formed-in-bay-of-bengal-127626233.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com