पुलिस लाइन में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया, जब एक सिपाही को क्वारेंटाइन सेंटर में दस्त होने की सूचना मिली। पुलिस कार्यालय में कार्यरत सिपाही रवि कुमार को मंगलवार की शाम डॉन बास्को स्कूल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में अचानक दस्त होने लगा। दस्त होता देख मौजूद सिपाही अन्य पुलिसकर्मियों को फोन कर सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण को ले परेशान हो गए लेकिन जब बाद में पता चला कि दस्त और उल्टी का कारण कोई दूसरा है तब उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पता चला कि सिपाही ने जहर खा ली है। जिसका समय रहते इलाज किया गया और उसे खतरे से बाहर बताया गया है। डॉक्टर ने बताया कि जहर खाने का मामला बताया जा रहा है। अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि वैशाली जिला का रहने वाला सिपाही पारिवारिक विवाद के कारण क्वारेंटाइन सेंटर में ही जहर खा ली है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई है। पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सिपाही खतरे से बाहर है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, घबराने की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/soldier-consumed-poison-in-quarantine-center-chaos-127562880.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com