वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सावन की दूसरी सोमवारी पर भी शिवालयों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का जो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे वह ही पुलिस के डर से शिवालय के गेट पर ही माथा टेककर लौट गए। कई लोगों ने मोबाइल पर ही बाबा भोले का दर्शन कर मंगल कामना की। गुठनी के ऐतिहासिक व पौराणिक बाबा हंसनाथ की नगरी सोहगरा धाम में भी सन्नाटा पसरा रहा। न तो बोलबंम के नारे गूंजे और न ही जय शिव के जयकारे।
यहां हर साल सावन की सोमवारी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे। बाबा हंसहनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर वह अपने को धन्य मानते थे। मगर, इसबार ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकारी आदेश और धार्मिक न्यास परिषद के निर्देश पर मंदिर के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात हैं। इसके चलते न तो बाबा हंसनाथ के दर्शन के लिए कांवरिए पहुंचे और न ही आसपास के श्रद्धालु। मंदिर परिसर सुनसान रहा।
ऐसा लगा मानो लॉकडाउन ने सिर्फ मनुष्यों को ही नहीं अपितु देवताओं को भी प्रभावित किया है। बाबा हंसनाथ अपने मंदिर में होम क्वारेंटाइन की तरह रह रहे हैं और भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही जलार्पन कर संतुष्ट हो रहे हैं।
हर साल पूजा के लिए रहती थी आपा-धापी, कांवरियों की भी लगती थी लाइन
सावन का महीना शुरू होते ही प्रत्येक साल सोहगरा नगरी बोल बम और जय शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठती थी। महीने भर कांवरियों का तांता लगा रहता था। सावन की पहली और दूसरी सोमारी को तो विशेष तौर से एक दिन पहले ही भक्तों का जमावड़ा लगने लगता था। मगर, इसबार ऐसा कुछ नहीं है। हर तरफ सन्नाटा पसरा है।
बाबा हंसनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ही बाबा भोले का जलाभिषेक करें। मंदिरों में ताला लगे होने से पुजारी और स्थानीय दुकानदारों में भी निराशा है। उनका कहना है कि सावन में जो बिक्री और दान-दक्षिणा मिलती थी, उससे ठीक-ठाक गुजार हो जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/someone-stared-at-the-walls-of-temples-then-someone-saw-baba-bhole-on-mobile-127510633.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com