Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चंडेस गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के जवानों पर महिलाओं ने चलाया ईंट व पत्थर

चंडेश गांव में प्रशाशन के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अतिक्रमणकारियो के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौजा चण्डेश थाना नंबर 287 खाता 270 खेसरा 2594/2810 रकवा 24 डिसमिल भूमि पर करीब एक दर्जन लोग फुस निर्मित घर बनाकर रहते थे। उनलोगों ने मुखिया,सरपंच,बीडीसी,सीओ एसडीओ मोहनिया के यहां आवेदन देकर अपने को भूमिहीन एवं निर्धन बताते हुवे गृहस्थल योजना के तहत उक्त कब्जे वाली भूमि को बंदोबस्त करने की गुहार काफी दिनों से लगा रहे थे।

इसी बीच उक्त भूमि पर सीओ राजकिशोर शर्मा ने सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य हेतु अनुमति दे दी।एक जनप्रतिनिधि द्वारा राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद उसके निर्माण हेतु प्रशाशन कुढ़नी थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने गई थी।जिसका पहले से घर बनाकर रह रही कहार जाति की महिलाओं ने विरोध किया। थाना अध्यक्ष कुढ़नी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने वाली 5 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था।जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Policemen went on bricks and stones on police personnel who went to remove encroachment in Chandes village


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/policemen-went-on-bricks-and-stones-on-police-personnel-who-went-to-remove-encroachment-in-chandes-village-127486317.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ