
चंडेश गांव में प्रशाशन के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अतिक्रमणकारियो के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौजा चण्डेश थाना नंबर 287 खाता 270 खेसरा 2594/2810 रकवा 24 डिसमिल भूमि पर करीब एक दर्जन लोग फुस निर्मित घर बनाकर रहते थे। उनलोगों ने मुखिया,सरपंच,बीडीसी,सीओ एसडीओ मोहनिया के यहां आवेदन देकर अपने को भूमिहीन एवं निर्धन बताते हुवे गृहस्थल योजना के तहत उक्त कब्जे वाली भूमि को बंदोबस्त करने की गुहार काफी दिनों से लगा रहे थे।
इसी बीच उक्त भूमि पर सीओ राजकिशोर शर्मा ने सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य हेतु अनुमति दे दी।एक जनप्रतिनिधि द्वारा राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद उसके निर्माण हेतु प्रशाशन कुढ़नी थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने गई थी।जिसका पहले से घर बनाकर रह रही कहार जाति की महिलाओं ने विरोध किया। थाना अध्यक्ष कुढ़नी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने वाली 5 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था।जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/policemen-went-on-bricks-and-stones-on-police-personnel-who-went-to-remove-encroachment-in-chandes-village-127486317.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com