
दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के गोपालगंज गांव के पास बागमती नदी पर बना जमींदारी बांध शुक्रवार को टूट गया है। बांध टूटने से केवटी और इसके आसपास के कई प्रखंड के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। तीन अन्य जगहों पर बांध से पानी का रिसाव हो रहा है। जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बांध की मरम्मत की जा रही है। इसके साथ ही राहत व बचाव कार्य भी शुरू किया गया है।
बैंगरा उच्चैठ रोड पर मिनती में बाढ़ का पानी चढ़ने से पोखरौनी, डुमरा, रतौली, बोकहा, उच्चैठ का संपर्क बंद
धौस नदी में बाढ़ का पानी घट रहा है। इसके बावजूद मधवापुर अनुमंडल व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग ही है। बलवा में एपीएचसी के समीप करीब पांच सौ फीट में बाढ़ सुरक्षा बांध टूट जाने से एनएच 104 पर बलवा से साहरघाट डीएवी स्कूल तक एक हजार फीट में बाढ़ का पानी बह रहा है। इसी से जुड़ी बैरवा, अकहा जाने वाली सड़क पर भी इतनी ही दूरी में दो से ढाई फीट बाढ़ का पानी बह रहा है।
बिस्फी में धौंस नदी के जल स्तर में वृद्धि से 10 गांव में आई बाढ़
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग से अधवारा समूह की धौंस नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सिंगिया पूर्वी, पश्चमी, बैंगरा, बलहा, रथौस घाट, बिस्फी पंचायत के कई गांव में बाढ़ आ गई है। बिस्फी के कोकिला चौक से सिंगिया जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। कोकिला चौक से सिंगिया तक बनी नई सड़क पर पानी चढ़ जाने से प्रखंड मुख्यालय से लोगों का सीधा संपर्क टूट चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-darbhanga-bagmati-river-dam-broken-leakage-at-three-places-127522199.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com