Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिला पार्षद, मुखिया समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोपालगंज में सत्तरघाट पुल का अप्रोच रोड टूटने के मामले में बैकुंठपुर थाने में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है। वार्ड नंबर 31 के पार्षद विजय बहादुर यादव, स्थानीय मुखिया संजय राय समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सर्किल अफसर पंकज कुमार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पार्षद विजय बहादुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लॉकडाउन के बावजूद गुरुवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका था।

रोड के ठेकेदार उदय सिंह ने स्थानीय मुखिया संजय राय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संजय पर काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। इसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सभी पर काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। इस एफआईआर के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि रोड टूटने के मामले में जहां ठेकेदार और कंपनी खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए वहीं, इसके उलट आवाज उठाने वाले लोगों पर मामला दर्ज कराया जा रहा है।

गोपालगंज के बैकुंठपुर में एक महीने पहले जनता को समर्पित हुआ सत्ताघाट पुल का अप्रोच रोड बुधवार को ध्वस्त हो गया था। गार्डर पर गंडक नदी का दबाव बढ़ने से पुल बह गया। इस पुल के बह जाने से छपरा, सीवान के लोगों का पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर से सीधा संपर्क टूट गया है। अब लोगों को 35 से 40 किलोमीटर अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है। एनएच-28 पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।

अप्रोच रोड टूटने के बाद इस पर सियासत भी खूब हो रही है। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां इस पर पथ निर्माण मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है वहीं, नंदकिशोर यादव का कहना है कि तेजस्वी के बयान पर सिर्फ हंसा जा सकता है। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सत्तरघाट पुल का अप्रोच रोड टूटने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/gopalganj-sattarghat-bridge-collapses-case-fir-register-against-district-councilor-and-jila-parshad-127522124.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ