Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुशील मोदी का लालू परिवार पर हमला, पूछा-तीन साल पहले बेनामी सम्पत्ति बनाने के लगे आरोपों का आज तक क्यों नहीं दिया जवाब

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू परिवार से तीन साल पहले बेनामी सम्पत्ति बनाने के जिन आरोपों का बिंदुवार जवाब मांगा गया था, वे आज तक क्यों नहीं मिले? मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि तीन साल पहले भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाने वाले नीतीश कुमार का बिना शर्त समर्थन कर जब भाजपा ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनवायी थी, तब 11 करोड़ लोगों ने राहत की सांस ली थी। 27 साल बाद केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार बनी और विकास में तेजी आयी। 26-27 जुलाई के राजनीतिक परिवर्तन से एक ओर राजद के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और बाहुबली राजबल्लभ यादव जैसे तत्वों को जेल भेज कर जनता को अभय करना संभव हुआ, तो दूसरी ओर राज्य सरकार जमीन-माल-मिट्टी घोटाले में लिप्त राजद के दबाव से मुक्त हुई।

मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 100 बार चुनी हुई राज्य सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र का अपमान और राजभवन का दुरुपयोग किया, वही आज हाजी बन रही है। राजस्थान की गहलोत सरकार न कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर है, न पार्टी के अन्तरकलह को खत्म कर पा रही है। वहां मुख्यमंत्री विधानसभा का सत्र बुलाने का तर्कसंगत कारण बताये बिना राज्यपाल पर इसके लिए न केवल दबाव डाल रहे हैं, बल्कि धमकियां दे रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी आंतरिक राजनीति से निपटने में राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का दुरुपयोग न कर पाने की खीझ उतारने के लिए पटना में राजभवन मार्च का फीका शो किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोदी ने कहा कि तीन साल पहले नीतीश को बिना शर्त समर्थन देकर हमने बिहार में एनडीए की सरकार बनवाई और जनता को राहत दी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/sushil-modi-attacked-lalu-family-asked-why-did-not-you-reply-to-the-allegations-of-creating-benami-property-three-years-ago-127557219.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ