
नवादा जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। गांव और शहर के अलावा अब सरकारी दफ्तरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना केस से 30 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को को के 21 और सोमवार को 16 नए मामले सामने आए। सबसे खतरे की बात यह है कि कोरोना वायरस अब स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार निशाना बना रहा है। सोमवार को जिले के एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसके अलावा नवादा सदर अस्पताल के 2 स्वास्थ्य कर्मी रजौली की तीन महिला स्वास्थ्य कर्मी तथा सिरदला के 3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नवादा के एक चिकित्सक और एक वार्ड अटेंडेंट की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रजौली में जहां दो आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वहीं एक एएनएम भी पॉजिटिव मिली है। सिरदला स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 1 दिन पहले सिरदला की ही दो आशा वर्कर भी करना पड़ती पाई गई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को हर्ष लेट कर दिया गया है।
चिह्नित किया जा रहा है कांटेक्ट में आए लोग
कोरोना पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सक के संपर्क में आए लोगों को भी चिह्नित कर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए कई लोगों ने सोमवार को जांच के लिए अपना सैंपल भी दिया। इधर भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। सोमवार की देर रात कई पॉजिटिव लोग स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर में नहीं आ पाए थे। सिविल सर्जन द्वारा उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है।
रजौली में कोरोना का महा विस्फोट
पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा मरीज रजौली और नवादा शहर में सामने आए हैं। रजौली में विभिन्न दफ्तरों, अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। रजौली में पिछले 2 दिनों में 16 मरीज सामने आ चुके हैं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी दो आशा वर्कर और एक एवं पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी की भी प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई।
20और लोगों ने कोरोना को हराया, अबतक 305 लोग ठीक
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी अच्छी है। पिछले 24 घंटों में 20 कोरोना मरीजों ने कोरोना को हराकर आइसोलेशन से छुट्टी पा लिया। इसके साथ हैं जिले में ठीक होने वालों की संख्या 305 पहुंच गई है। जिले में अब तक 375 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 69 लोगों का इलाज चल रहा है। ठीक हुए मरीजों में रेखा देवी रामनगर नवादा, महेश कुमार गुप्ता पुलिस लाइन नवादा, अमित कुमार रामनगर नवादा, गुरुदेव कुमार चौधरी नवादा, जनार्दन सिंह न्यू एरिया नवादा, कमला देवी सिरदला, कुमारी स्नेहलता वारसलीगंज, सुशीला देवी रजौली, सीमा कुमारी नवादा, रामाश्रय मिस्त्री नवादा, मनोज कुमार सिंह रजौली,शशि कुमार रजौली, सुरेश कुमार नवीन नगर नवादा, रूपेश राजवंशी रजौली, कपिल लाल पकरीबरावां, अमन कुमार पकरीबरावां, राजेंद्र सिंह वारसलीगंज, प्रमोद मांझी अकबरपुर, राजीव कुमार नवादा तथा राजेश कुमार नवादा शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/corona-warriors-attack-on-corona-8-health-workers-positive-including-doctor-anm-asha-127486345.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com