Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

50 साल की पुष्पा बोलीं- कैंसर से लड़ ही रही हूं, कोरोना क्या चीज है

(मो. सिकन्दर) परसा के सरदलीचक गांव की रहने वाली कैंसर पीड़िता पुष्पा देवी ने अपने जज्बे और हिम्मत से कोरोना से जंग जीत ली और एम्स से ठीक होकर घर चली गईं। कैंसर पेशेंट कोरोना संक्रमित होने पर हाई रिस्क में होते हैं पर पुष्पा उससे बाहर निकल आई। 2 जुलाई को पॉजिटिव होने के बाद उसके गांव वालों ने उनके परिवार वालों से किनारा कर लिया था।

बावजूद एम्स में इलाज करा रही पुष्पा ने इसका बुरा नहीं माना और डॉक्टरों की सलाह के साथ ही सही वक्त पर दवा खाती रहीं। जब पुष्पा घर पहुंची तो खेती-किसानी करने वाले पति मिथिलेश कुमार और उनके दोनों बेटे के साथ ही भतीजे अभिमन्यु व घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुष्पा ने अभी परिवार से अपने को अलग रखा है। वे क्वारेंटाइन में हैं।
पुष्पा ने कहा कि मैं पिछले चार माह से स्तन कैंसर से पीड़ित हूं। कैंसर से जब लड़ रही हूं तो कोरोना क्या चीज है। कोरोना से जंग जीत ली अब कैंसर को भी हरा दूंगी। इसका पूरा यकीन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 year old Pushpa said - I am fighting cancer, what is corona


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/50-year-old-pushpa-said-i-am-fighting-cancer-what-is-corona-127514421.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ