Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

देश में सबसे पहले काेराेना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण 29 से, 12 लाेगों पर होगा ट्रायल, 39 पर हो चुका

एम्स में करोना वैक्सीन के ह्यमन ट्रायल का दूसरा चरण 29 या 30 जुलाई से शुरू होगा। देश एम्स में पहला संस्थान होगा जो सबसे पहले ह्यूमन ट्रायल के सेकंड ट्रायल कर देगा। 15 जुलाई को जिसे पहला डोज दिया दिया गया है, उसे सेकंड डोज दिया जाएगा। इसके लिए एम्स की टीम ने तैयारी कर ली है। सोमवार को 12 और लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ। अब तक 39 लोगों पर पहले डोज का ट्रायल हो चुका है। सोमवार को ही 14 लोगों का मेडिकल टेस्ट भी हुआ।

पहले डोज के लिए एम्स ने फिर वाटसएप नंबर 9471408832 जारी किया है। एम्स के एमएस डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि लोगों का वैक्सीन के ट्रायल के प्रति रूझान बेहतर है। उन्होंने कहा कि पहले डोज के लिए एम्स ने 375 लोगों पर ट्रायल करने का टारगेट रखा है जबकि दूसरे डोज के लिए 750 लोगों पर ह्यूमन ट्रायल करने का लक्ष्य है।

पहला और दूसरा डोज चलेगा साथ-साथ
29 या 30 जुलाई से पहला और दूसरा डोज दोनों साथ-साथ चलेगा। सेकंड डोज भी में हॉफ एमएल इंजेक्शन दी जाएगी। एम्स के लिए अच्छी बात यह है कि जिन लोगों को पहला डोज दिया गया है, सबके सब स्वस्थ्य हैं। किसी भी पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। एम्स की टीम दिन में दो बार पहले डोज ले चुके हरेक व्यक्ति से फोन कर उनका हालचाल लेती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First phase of human vaccine of Kareena vaccine in the country will be done on 29, 12 people, trial done on 39


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/first-phase-of-human-vaccine-of-kareena-vaccine-in-the-country-will-be-done-on-29-12-people-trial-done-on-39-127559533.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ