
पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को 382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह आंकड़ा अबतक का सबसे अधिक है। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 1888 पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज बीएमपी-1, पटना सिटी, फायर ब्रिगेड, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आरएमआरआई में मिले हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की है।
दूसरी ओर पटना समेत 13 जिलों में काेराेना जांच में हर 100 सैंपल में 10 रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने लगी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के सचिव लाेकेश सिंह ने शुक्रवार काे एसकेएमसीएच, डीएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच के प्राचार्य व आरएमआरआई, एम्स व आईजीआईएमएस के निदेशक काे पत्र लिख चिंता जताई है। साथ ही ऐसी स्थिति में इन जिलाें में पूल टेस्टिंग नहीं कराने का आदेश दिया गया है।
पीएमसीएच में शुक्रवार को 50 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 28 सैंपल पीएमसीएच के स्टाफ और मरीज के है। पीएमसीएच इमरजेंसी के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल अफसर भी संक्रमित हैं। उन्हें होटल अशोक में क्वारेंटाइन किया गया है। हाइकोर्ट में तैनात डीएसपी पॉजिटिव पाए गए। कोर्ट ने डीएसपी कार्यालय के पुलिसकर्मियों का सैंपल लेने को कहा।
सदाकत आश्रम समेत यहां मिले मरीज
पाटलिपुत्रा, न्यू पुलिस लाइन, दानापुर, झाऊगंज, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ रोड, गांधी मैदान, साहपुर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर, बोरिंग रोड, नौबतपुर और सदाकत आश्रम।
प्रदेश में : पटना सिटी के शख्स समेत 8 की मौत
पटना को छोड़ राज्य में शुक्रवार को नए संक्रमितों की संख्या 279 है। इनमें राजद विधायक फैसल रहमान भी शामिल हैं। दूसरी और, शुक्रवार काे काेराेना से 8 और माैतें हुईं। इनमें पटना सिटी के रमेश (58 साल) भी शामिल हैं। इनके अलावा सीवान, नालंदा, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, कैमूर में एक-एक और बेगूसराय में दो शामिल है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 133 पहुंच गई है।
भागलपुर में टीएमबीयू सेंट्रल लाइब्रेरी के पूर्व प्रभारी बसंत चौधरी की माैत हाे गई। 62 वर्षीय बसंत काे सात जुलाई काे भर्ती कराया गया था। टेस्ट रिपाेर्ट शुक्रवार काे पाॅजिटिव आई। दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 459 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दी। राज्य में अभी तक 10251 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7595 सैंपल की जांच की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/1-district-of-bihar-figures-382-in-one-day-279-patients-found-in-remaining-37-districts-382-new-corona-patients-in-patna-127500811.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com