अंचल कार्यालय विजयपुर का फर्जीवाड़ा।
तत्यकालीन अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप।
मामले का मुख्य सूत्रधार तत्यकालीन अंचल निरीक्षक धंनज्य कुमार का कारनामा सारण (बिहार) प्रमंडलान्तर्गत जिला - गोपालगंज के अंचल विजयपुर कार्यालय में किए गए फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। तत्यकालीन अंचल पदाधिकरी चंदन कुमार पर भ्रटाचार का आरोप लगाया गया है। धनंजय कुमार राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत राजपगरा एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक मामले का मुख्य सूत्र धार बताया जाता है

अंचल विजयपुर के अधीन मौजा - रमपुरवा थाना सं० - 753खाता सं० 72 सर्वे नंबर - 150 के अंतर्गत अशोक धर दुवे नन्हकू प्रजापति के 3 कट्टा वैनामा जमीन का मोटी रकम लेकर रामहरष यादव के नाम पर उक्त भूमि से 15 दूर जमीन अवैध रूप से दाखिल खारिज कराया गया जबकि अशोक धर दुबे ने सर्वे सं० - 150 तथा नन्हकू प्रजापति ने सर्वे नंबर 149 जमीन में वैनामा कराया है। भ्रष्टाचार का खेल निरस्त बढ़ता गया और सुना सर्व संख्या 150में 2-2 कट्टा दाखिल खारिज अवैध रूप से मोटी रकम लेकर कराया गया है आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि कुल जमीन पौने 4कट्टा है जिसका अवैध दाखिल खारिज 8 कट्ठा किया गया है विजयपुर अंचल कार्यालय के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि दिनांक 01- 12-16को अंचल कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापक -972 के ऑल लोकन में मापी (पैमाईस) शुल्क मो०2000/- दो हजार रुपए जमा किया गया जिसका रसीद संख्या -27507है मा माफी कराने के लिए चंदन कुमार तत्यकालीन अंचल पदाधिकारी ने मो० - 8,00/ आठ हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग किया नहीं देने पर अपने कार्यकाल तक मापी नहीं कराया अंचल कार्यालय विजयपुर के भ्रष्टाचार के संबंध में संतोष श्री श्रीवास्तव प्रवक्ता बिहार राज शिक्षक संघ पटना ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार पटना को शिकायती पत्र देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
युवा समाजसेवी वरुण कुमार पाण्डेय ( बजरंगी) संयोजक उत्तर बिहार नागरिक अधिकार मंच सारण ने तत्कालीन अंचल पदाधिकारी विजयपुर चंदन कुमार एवं तत्कालीन राजस्व कर्मचारी पगरा तथा प्रभारी अंचल निरीक्षक विजयपुर के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com