बंदूक लहराते वीडियो वायरल मामले में एक बदमाश को थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी मामले में फरार चल रहे गिरफ्तार आरोपित के चाचा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इनके पास से दो हथियार भी बरामद करते हुये जब्त कर लिए हैं। दरअसल भभुआ थाना क्षेत्र के दुघरा गांव में बीते दिनों बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के मामले को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में बंदूक लहराया गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले की खबर जैसे ही पुलिस को लगी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दुघरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दुघरा गांव निवासी वीरेंद्र बिन्द पिता धन्नु बिन्द को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसी मामले में गिरफ्तार आरोपित का फरार चाचा सकल बिन्द जिसका आपराधिक इतिहास है गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी के ही घर से मिला दो बंदूक
शुक्रवार को लगभग 3:45 बजे एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें हथियार लहराते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। उक्त वीडियो ग्राम दुधरा थाना भभुआ का जहां क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। तत्काल इस के सत्यापन के लिए थाना अध्यक्ष भभुआ तथा पुलिस अवर निरीक्षक रामकल्याण यादव के साथ छापेमारी की गई। जहां से वीरेंद्र सिंह पिता धन्नु बिन्द ग्राम दुधारा थाना भभुआ के घर से दो देशी बंदूक बरामद किए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/rogue-arrested-in-video-waving-gun-case-two-weapons-seized-127407890.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com