मैं अपनी कविता,'यह कैसी सरकार!' बिहार सरकार को समर्पित करता हूँ-
यह कैसी सरकार!
बच्चे मरते जाते,
उसको वोटों की दरकार।
यह कैसी सरकार!
कहती है, संख्या कमी है
बच्चों के मरने की।
स्वास्थ्य-व्यवस्था ठीक हो रही,
बात नहीं डरने की।
पर, उन माँओं से जा पूछो,
जिनके बच्चे मरते हैं।
या उन बापों से पूछो,
जो अस्पताल से डरते हैं।
अस्पताल की लूट के आगे,
हैं बेबस लाचार-
यह कैसी सरकार!
नेता आ, तस्वीर खिंचाते,
खाते-पीते,मौज मनाते।
डॉक्टर थोड़ी डाँट हैं खाते।
फिर वे अपनी राह हैं जाते।
चमचे करते नेताजी की
देखो जयजयकार-
यह कैसी सरकार!
-मिथिलेश कुमार मिश्र 'दर्द'
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com