Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नि:शुल्क पार्किंग पर नगर निगम ने लगा दिया शुल्क वसूलने का पोस्टर!, बोरिंग कैनाल रोड पर है पथ निर्माण विभाग का पार्किंगस्थल

बोरिंग कैनाल रोड स्थित पथ निर्माण विभाग के नि:शुल्क पार्किंग पर नगर निगम ने शुल्क वसूलने के लिए पोस्टर लगा दिया है। चार और तीन पहिया वाहनों से 20 रुपए प्रतिघंटे और दोपहिया वाहन से 10 रुपए प्रतिघंटा शुल्क वसूला जाएगा। इस पोस्टर में आगे पटना नगर निगम के आदेशानुसार लिखते हुए राजस्व पदाधिकारी का मोबाइल नंबर -9264447434 लिखा गया है। इस मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी लेने पर राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि नगर निगम ने टेंडर निकाला था। लेकिन, किसी ने टेंडर लिया नहीं है। विभाग से राजस्व वसूली का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है।
बैगेर अनुमति के कैसे लगा पोस्टर?
विभागीय आदेश आने पर राजस्व वसूली निगम के कर्मियों के माध्यम से कराई जाएगी। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि नगर निगम के बगैर अनुमति के किसने पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए पोस्टर चिपकाया है? आखिर यह पैसा सरकारी राजस्व खाते में कैसे जाएगा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal Corporation has imposed poster on charging of free parking!


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/municipal-corporation-has-imposed-poster-on-charging-of-free-parking-127448528.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ