कैमूर में दो युवकों की अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर हत्या कर दी। बेखौफ रहे अपराधियों ने घटना के बाद युवकों का शव बधार में फेंक गए। शनिवार सुबह जैसे ही वारदात की खबर स्थानीय ग्रामीणों को लगी इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने बधार में शव फेंके होने की सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुये कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। उधर, थाना पुलिस घटना की गहनता से तफ्तीश में जुट गई है। दरअसल शनिवार सुबह भभुआ-बेलांव पथ पर सोनहन थाना क्षेत्र के धर्मपूरा गांव के पास सड़क से लगे सिवाना में एक 25 वर्षीय युवक शव जो बोरे में कसा गया था पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया गया। इस दौरान जैसे ही पुलिस पहुंची स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उधर, चैनपुर में थाना क्षेत्र के खनिया पर गांव के समीप कुसही सिवाना से पुलिस ने बधार में हत्या कर फेंका गया एक युवक की लाश बरामद किया।
बोरे में भरकर फेंके गए युवक की लाश देख लोगों ने लगाया तरह-तरह के कयास
भभुआ-बेलांव पथ पर धर्मपुरा गांव के समीप सिवाना में कसा मिला अज्ञात युवक की लाश देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए। लोग आपस में चर्चा करते हुये सुने गए की आखिर युवक ने क्या बिगाड़ा था की अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को निर्ममतापूर्वक बोरे में भरकर फेंक दिया। उधर, युवक की लाश देख कुछ लोगों ने ने हत्या के पीछे की वजह प्रेम-प्रसंग से भी जुड़े होने की चर्चा की।
बहरहाल युवक की हत्या कैसे और किसने किन कारणों से की थाना पुलिस हर बिन्दुओं पर तहक़ीक़ात में जुटी है। उधर, सोनहन थाना पुलिस धर्मपुरा गांव के समीप पोखरी के सिवाना में सड़क के किनारे अज्ञात युवक के शव को बरामद किर कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जहां तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौंप दिया। हालाकि खबर लिखे जाने तक युवक कहां का है पहचान नहीं हो सकी है। वैसे युवक गाढ़े ब्लू रंग की जींस पैंट और हरा रंग का फूल शर्ट पहने हुये हैं। उसके गर्दन के हिस्से पर जख्म के निशान मिले हैं।
चैनपुर में युवक की हत्या कर अपराधी इलाके के कुसही सिवाना में फेंक गए शव
चैनपुर| चैनपुर में एक युवक की हत्या कर अपराधी इलाके के खनिया पर गांव के पास कुसही सिवाना में शव फेंक गए। इधर,इलाके के पशुपालक जो शनिवार सुबह खेत में मवेशियों को लेकर चराने आए थे सिवाना में शव फेंके देख स्तब्ध रह गए। इस बीच पशुपालकों ने तत्काल सूचना चैनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस आरक्षी बल के साथ पहुंची और युवक के शव को बरामद कर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुये पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दी। पुलिस के मुताबिक ब्लू रंग की पैंट जबकि गुलाबी रंग का शर्ट पहने हुए हैं। एक हरा रंग का गमछा भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष चैनपुर संतोष कुमार ने बताया है की युवक की हत्या क्यों की गई है पुलिस तहक़ीक़ात में जुटी है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि युवक की हत्या हुई है या मौत। खबर लिखे जाने तक युवक अज्ञात बताया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
बोरे में भरकर फेंका गया एक युवक का शव सोनहन थाना क्षेत्र के धर्मपूरा गांव के सिवाना से जबकि चैनपुर थाना क्षेत्र के कुसही सिवाना से एक युवक का शव थाना पुलिस ने बरामद किया है। दोनों युवक अज्ञात हैं। जांच हो रही है। -दिलनवाज अहमद, एसपी, कैमूर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/after-killing-two-youths-the-dead-body-was-thrown-into-the-ledger-the-identity-of-the-two-men-was-not-identified-127407868.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com