Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पांच कराेड़ से अलीगंज में बनेगा आर्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज, ढाई एकड़ जगह के साथ एजेंसी भी हुई तय, मार्च तक बनकर हाे जाएगा तैयार

अलीगंज स्थित सिल्क स्पिनिंग मिल परिसर में आर्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज बनेगा। इसके लिए जगह और एजेंसी तय हाे गई है। पर्यटन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जगदीशपुर सीओने तय जमीन की मिल परिसर में जांच की। वहां ढाई एकड़ जमीन तय की गई। जमीन उद्याेग विभाग की है, इसलिए अब जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी। इसके लिए जिला प्रशासन उद्याेग विभाग काे प्रस्ताव भेजेगा। फिर यह पर्यटन विभाग काे ट्रांसफर होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने उद्याेग विभाग के सचिव से भी बात की है। संभावना है कि जल्द ही जमीन पर्यटन विभाग काे मिलेगी, फिर काम शुरू हाेगा। सब ठीक रहा ताे मार्च तक में काम पूरा हाेगा। काम के लिए सिंधुजा इंजीनियर्स को चुना गया है। एजेंसी करीब 5 कराेड़ से अार्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज बनाएगी। माहभर में काम शुरू करने की संभावना जताई जा रही है।

सिल्क के कपड़े बनेंगे, वर्कशाॅप व दुकानें भी बनाई जाएंगी
आर्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज में सिल्क के कपड़े तैयार हाेंगे। उसकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके लिए वहां वर्कशाॅप व शाॅप भी हाेंगे। स्थानीय लाेककला मंजूषा पेंटिंग काे भी बढ़ावा देने के लिए वहां जगह दी जाएगी। वहां लाेग घूमने भी आसकते हैं। वे सिल्क के कपड़े तैयार हाेने की पूरी प्रक्रिया काे देख सकेंगे। सिल्क के कपड़े खरीद भी सकेंगे। लाेककला से भी रूबरू हाेंगे। लाेगाें को कैफेटेरिया मिलेगा। यहां चाय-नाश्ते की भी सुविधा मिलेगी। सिल्क के कपड़े बनने से बुनकराें को राेजगार मिलेगा। सिल्क के कपड़े के व्यवसाय भी विकास हाे सकेगा। कपड़े की मार्केटिंग की भी व्यवस्था हाेगी।

पर्यटन मंत्रालय ने याेजना बंद करने की बात की तब जागे अफसर और पहल हुई तेज
आर्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज बनाने की याेजना में तेजी इसलिए आई है, क्याेंकि यह पर्यटन मंत्रालय की याेजना है। लंबे समय से इस पर काम नहीं हुअा ताे मंत्रालय ने इसे बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहल तेज की गई है। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम से जमीन उपलब्ध कराने पर बात की। इसके बाद ही अलीगंज स्थित सिल्क स्पिनिंग मिल परिसर की जमीन की जांच करने का निर्देश दिया गया। फिर सीओऔर पर्यटन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने वहां जाकर जांच की।

मार्च तक काम हाेगा पूरा
आर्ट एंड क्राॅफ्ट विलेज के लिए एजेंसी चुनी गई है। अलीगंज स्थित सिल्क स्पिनिंग मिल परिसर में जमीन तय की गई। जमीन मिलते ही काम शुरू हाेगा। सब ठीक रहा ताे मार्च तक काम पूरा हाे जाएगा।
रामाशंकर प्रसाद, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पर्यटन विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/aart-and-craft-village-to-be-built-in-aliganj-from-five-karad-with-two-and-a-half-acres-of-space-the-agency-is-also-fixed-will-be-ready-by-march-127410982.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ