Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

एसकेएमसीएच के लैब में अब प्रत्येक दिन 5 जिलों के 1490 कोरोना सैंपल की होगी जांच

काेराेना जांच के लिए अत्यधिक सैंपल आ जाने से अटकी जांच रिपाेर्ट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अब नए सिरे से जिलावार सैंपल कलेक्शन व जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है। एसकेएमसीएच में अब चार गुना अधिक सैंपल कलेक्शन कर जांच करने काे कहा गया है। मुजफ्फरपुर जिले में अब तक प्रतिदिन 100 सैंपल लिए जाते थे। अब प्रतिदिन 430 सैंपल का कलेक्शन किया जाएगा। खासकर, काेराेना के लक्षण तथा दूसरे राज्याें से अाए व्यक्तियाें के सैंपल कलेक्शन में प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।

दूसरी ओर, अब तक एसकेएमसीएच आ रहे सीतामढ़ी जिले के सैंपल अब पटना के आईजीआईएमएस में भेजे जाएंगे। वहीं, एसकेएमसीएच में सहरसा जिले के सैंपल आएंगे। एसकेएमसीएच में मुजफ्फरपुर समेत पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर व सहरसा जिले के 1490 सैंपल की प्रतिदिन जांच हाेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने सभी जिलाें के डीएम व सीएस काे पत्र लिखकर कहा है कि प्रत्येक जिलाें में सर्वाधिक रिस्क कैटेगरी के व्यक्तियाें की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जानी अत्यंत आवश्यक है।

काेराेना के लक्षण वाले सभी व्यक्ति, दूसरे राज्याें से आए व्यक्तियाें अथवा उनके हाई रिस्क कांटैक्ट की एक्टिव सर्विलांस कर सघन जांच कराई जाए। अगले आदेश तक सैंपल कलेक्शन के लिए प्राथमिकता तय कर दी गई है। इसमें सब्जी बाजार, मछली बाजार, माॅल व विभिन्न हाट बाजार, विभिन्न अस्पतालाें आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानाें से व्यक्तियाें का रैंडम सैंपल कलेक्शन करने के लिए कहा गया है। अादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि काेराेना लक्षण वाले तथा बगैर लक्षण वालाें का सैंपल अलग-अलग कंटेनर से लैब में भेजा जाएगा।

ट्रू नट मशीन सेभी हाेगी जांच
ट्रूनट मशीन से संक्रमित मरीज की फाॅलाेअप जांच के अलावा काेराेना लक्षण वाले व्यक्तियाें का सैंपल तथा लैब से सत्यापित संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अाए लाेगाें के सैंपल की जांच कराई जाएगी।
एसकेएमसीएच में जिला वार सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य
पूर्वी चंपारण 460
मुजफ्फरपुर 430
शिवहर 65
पश्चिम चंपारण 355
सहरसा 180

विभिन्न अस्पतालाें में सैंपल जांच का रखा गया नया लक्ष्य
एम्स पटना 740
डीएमसीएच 515
आईजीआईएमएस 2780
पीएमसीएच 590
आरएमआरआई 3400
एसकेएमसीएच 1490
जेएलएमएनसीएच 120
कुल9635



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुजफ्फरपुर: तमिलनाडु के काेझिकाेड से कटिहार जा रही स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे करीब 1150 प्रवासियाें काे जंक्शन पर खाने के पैकेट और पानी दिया गया। यह कार्य वाणिज्य विभाग की ओर से किया गया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/each-day-1490-corona-samples-of-5-districts-will-be-examined-in-skmch-lab-127410957.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ