ॐ सूर्याय नमः🌞जय भास्कर🌞
🌹 आज का पंचांग...🌹
दिनांक 12 जून 2020
विक्रम संवत 2077 प्रमादी
शक संवत 1942 शर्वरी
अयन - उत्तरायण
गोल - सौम्य
ऋतु - ग्रीष्म
मास- आषाढ़
पक्ष - कृष्णपक्ष
तिथि : सप्तमी रात्रि 11:38 उपरांत अष्टमी
दिन: शुक्रवार
नक्षत्र : शतभीष सायं 06:24 उपरांत शतभीष
योग : विष्कुम्भ
करण : विष्टि
सूर्य राशि: वृष
सूर्य नक्षत्र - मृगशिरा
चन्द्र राशि - कुम्भ
सूर्योदय - 5:04
सूर्यास्त- 6:38
चन्द्रोदय - 12:11
राहुकाल: 10:08 - 11:49
🌷🌹शुभ समय🌷🌹
अभिजित मुहूर्त: 11:12 - 12:17
अमृत काल: 10:57 - 12:42
🌷निवास और शूल🌷
🔱शिव वास :
22 + 22 + 5 = 49 ÷ 7 = 0 शेष
श्मशान में = मृत्युकारक
♨️अग्निवास : 22 + 6 + 1 = 29 ÷ 4 = 1 शेष
आकाश में = प्राणनाशक
भद्रावास : मृत्युलोक में रात्रि 10:59 तक
राहुकाल वास : दक्षिण पूर्व में
चन्द्रवास: पश्चिम में
नक्षत्र शूल : कोई नही
दिशाशूल : शुक्रवार को पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो तो घृत या दधि का सेवनकर प्रस्थान करें।
🌞कल का व्रत त्योहार🌞
श्री शीतलाष्टमी। कालाष्टमी।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌿🌷आज का विचार 🌷🌿
जलते हुए घर में से आदमी जिस वस्तु को निकाल लेता है, वही उसके काम की होती है, न कि वह जो वहाँ जल जाती है। इसी प्रकार यह संसार जरा और मरण से जल रहा है। इसमें से दान देकर निकाल लो। जो दिया जाता है वही सुरक्षित होता है।
🙏आपका दिवस मंगलमय हो🙏
धनंजय मिश्र
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com