इंटरनेट
कवि चितरंजन 'चैनपुरा' , जहानाबाद,
बिहार, 804425
मेरे अनजान मित्रों से मिलानेवाला इंटरनेट ।
मुझे स्थान हृदय में दिलाने वाला इंटरनेट ।
कहूँ या न कहूँ मुझपर बहुत अहसान है तेरा !
विचारों के कमल-दल को खिलानेवाला इंटरनेट ।
जिसे जो चाहिए मिलता मजा भरपूर है |
तुमसेसभी को ज्ञान की घुट्टी पिलानेवाला
इंटरनेट ।।
तुम्हारी सूचना-शक्ति बड़ी चितचैन देती है ।
समय पड़ जाये तो जग को हिलानेवाला इंटरनेट ।।
कवि चितरंजन 'चैनपुरा' , जहानाबाद,
बिहार, 804425
मेरे अनजान मित्रों से मिलानेवाला इंटरनेट ।
मुझे स्थान हृदय में दिलाने वाला इंटरनेट ।
कहूँ या न कहूँ मुझपर बहुत अहसान है तेरा !
कहूँ या न कहूँ मुझपर बहुत अहसान है तेरा !
विचारों के कमल-दल को खिलानेवाला इंटरनेट ।
जिसे जो चाहिए मिलता मजा भरपूर है |
जिसे जो चाहिए मिलता मजा भरपूर है |
तुमसेसभी को ज्ञान की घुट्टी पिलानेवाला
इंटरनेट ।।
तुम्हारी सूचना-शक्ति बड़ी चितचैन देती है ।
तुम्हारी सूचना-शक्ति बड़ी चितचैन देती है ।
समय पड़ जाये तो जग को हिलानेवाला इंटरनेट ।।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com